Ram Mandir Free Prasad Booking Online : अब घर बैठे पाएं राम मंदिर का प्रसाद, यहाँ पर जानिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?

Ayodhya Ram Mandir Free Prasad Online Booking: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य की बात तो हम लम्बे अरसे से सुनते चले आ रहे हैं, लेकिन अब आपके इन्तजार का वक्त ख़त्म हो चूका है, क्यूंकि हाल में ही इस मंदिर का निर्माण कार्य ख़त्म होने वाला है। मंदिर का कार्य पूर्ण होने के बाद 22 जनवरी 2024 के दिन, मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसके उपरान्त मंदिर में मौजूद प्रसाद, लोगों तक पहुँचाया जाएगा। लेकिन क्या आप मंदिर से दूर रहते  है? इस अवस्था में आप मंदिर का प्रसाद कैसे प्राप्त कर सकते हैं? 

अगर आप भी इन सवालों को लेकर परेशान हैं तो जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे, भारत सरकार ने सभी भारतवासियों के लिए राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग (Ram Mandir Prasad Online Booking) सेवा प्रदान की है, जिसकी मदद से  देशभर में फ्री मिलेगा Ram Mandir Prasad, Free Ram mandir Prasad के लिए आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आप ऑनलाइन अप्लाई करना नहीं जानते और इन्टरनेट पर ढूंढ रहें है राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? (How to Book Ram Mandir Prasad Online) तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से राम मंदिर प्रसाद बुकिंग का पूरा प्रोसेस सिख सकते हैं। राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग (Ram Mandir Prasad Online Booking) का प्रोसेस बहुत ही आसन है कोई भी इन्टरनेट यूजर फ्री प्रसाद के लिए आसानी से अप्लाई कर सकता है। आखिर क्या मिलेगा राम मंदिर प्रसाद में (What is in Ram Mandir Prasad) और प्रसाद से जुड़े अन्य सवालों के बारे में जाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Ram Mandir Prasad Online Booking Overview

राम मंदिर (Ram Mandir) की जगहअयोध्या
राम मंदिर (Ram Mandir) की भाषाहिंदी
आर्टिकल का विषयराम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग 
प्रसादइलाइची दाना
राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन22 जनवरी 2024
राम मंदिर प्रसाद (Ram mandir Prasad)के लिए बुकिंग स्तिथिऑनलाइन
राम मंदिर प्रसाद (Ram Mandir Prasad) के लिए भुगताननि:शुल्क
बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइटयहाँ पर देखें

फ्री मिलेगा प्रसाद या लगेगा चार्ज (Free Ram Mandir Prasad)

Free Ram Mandir Prasad

अयोध्या में बन रहे, राम मंदिर को सालों बाद पुनः निर्मित किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया ख़त्म होने के साथ ही मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष समारोह पर भगवान राम की मूर्ति को मंदिर में विराजित किया जाएगा। इसी दौरान राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा, और बड़ी मात्रा में भगवान राम को प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। ऐसे में राम मंदिर के दर्शन इच्छुक श्रधालुओं के लिए प्रसाद प्राप्त कर पाना महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्यूंकि भारत सरकार द्वारा इस दिन मंदिर जाने के लिए मना कर दिया गया है, लेकिन भारत सरकार ने प्रसाद इच्छुक लोगों के लिए, राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग

(Ram Mandir Prasad Online Booking) सेवा उपलब्ध करवाई है, जिसके माध्यम से फ्री में प्रसाद के लिए बुकिंग की जा सकती है। यहाँ पर प्रसाद को सीधा घर मंगवाने के लिए डिलीवरी चार्ज देना पड़ेगा, जिसकी कीमत 51 रुपए रखी गयी है। अगर आप फ्री होम डिलीवरी के माध्यम से प्रसाद मंगवाना चाहते हैं, तब आपको वेबसाइट के Free Distribution Center विकल्प के माध्यम से अपने आस पास की जगह सेलेक्ट करना होगा, जिससे आपके नाम का प्रसाद डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में पहुँच जाएगा। बाद में आप उस जगह पर जाकर फ्री में प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे।

देशभर में फ्री मिलेगा (Ram Mandir Prasad)

Free Ram Mandir Prasad Online

राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन के दौरान, जो कोई व्यक्ति प्रसाद के इच्छुक हैं उनके लिए देशभर में फ्री मिलेगा Ram Mandir Prasad, इसमें कोई दो राय नहीं की प्रसाद फ्री मिलेगा। भारत सरकार ने सभी देशवासियों के लिए फ्री राम मंदिर प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग (Ram Mandir Prasad Online Booking) सेवा उपलब्ध करवाई है, इस सुविधा के तहत भारत का हर कोई व्यक्ति राम मंदिर प्रसाद को फ्री में प्राप्त कर सकता है।

क्या मिलेगा राम मंदिर प्रसाद में (What is in Ram Mandir Prasad)

जैसाकि हम सभी जानते हैं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह काफी करीब आ चूका है, ऐसे में मंदिर जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट के कर्मचारी अनुष्ठान और मिष्टान की तैयारी में जोरो शोरों से लगे हैं। यहाँ के कर्मचारियों के मुताबिक, लोगो को प्रसाद में इलाइची दाना और अन्य प्रसाद दिए जाएंगे। मंदिर जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट के तहत, इस प्रसाद को बनाने का ख़ास मकसद यह है कि इस तरह के प्रसाद में पटेशियम, मैग्नेशियम, और अन्य खनिज तत्व पाए जाते हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।

अगर आप भी यही सोच रहें कि क्या मिलेगा राम मंदिर प्रसाद में (What is in Ram Mandir Prasad) तब यहाँ पर प्रसाद का विवरण देख सकते हैं:-

  • इलायची दाना (Eliachi Dana)
  • रामदाना
  • मंदिर पारम्परिक प्रसाद

Also Read: IPS मनोज शर्मा जीवनी

राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? (How to book Ram Mandir Prasad Online)

अगर आप भगवान राम के भक्त हैं और राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समरोह के बारे में भली भांति परिचित हैं, तब आप समारोह के उपरान्त प्रसाद प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग के बारे में नहीं जानते और आप यह सोच रहे है कि राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? (How to Book Ram Mandir Prasad Online) तब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्यूंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम राम मंदिर प्रसाद की फ्री बुकिंग प्रक्रिया को विस्तार से बताने वाले हैं।

राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग (Ram Mandir Prasad Online Booking) के लिए निचे बताए गए स्टेप को फोलो करें:-

  • राम मंदिर प्रसाद प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उपलब्ध वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपके सामने प्रसाद बुक करने के लिए वेबसाइट का पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर सामने दिए गए GET YOUR FREE PRASAD वाले आप्शन पर क्लिक कर लें।
GET YOUR FREE PRASAD
  • अब आपके सामने न्यू पेज खुल जाएगा, यहाँ पर पहले आपसे Contect में Email Or Mobile Phone Number पूछा जाएगा, यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हैं।
  • अगले आप्शन में आपको Delivery Method पूछा जाएगा, इसमें दो तरह के आप्शन पूछे जायेंगे एक 51/- Rupees के साथ डिलीवरी और दूसरा फ्री डिलीवरी।
  • अपनी इच्छा अनुसार किसी एक आप्शन का चुनाव कर लें। दोनों आप्शन में यह अंतर है कि फ्री डिलीवरी वाले आप्शन में आपको किसी नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर अपना प्रसाद लेना होगा, जभी भुगतान वाली डिलीवरी में प्रसाद सीधा आपके घर पर भेज दिया जाएगा।
  • अगर आप 51/- Rs वाले वाले प्रसाद डिलीवरी विकल्प को चुनते हैं तब आपको, आगे आप्शन में अपने एड्रेस की पूरी डिटेल भरनी होगी। 
  • इसके बाद Continue to Shipping वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आपके नाम का प्रसाद ऑनलाइन बुक कर लिया जाता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों आख़िरकार आपने इस आर्टिकल के माध्यम से राम मंदिर प्रसाद (Ram Mandir Prasad) से जुड़े अनेकों सवालों का समाधान पा लिया, इसके साथ ही आपने राम मंदिर प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग (Ram Mandir Prasad Online Booking) के बारे में विस्तार से समझा। उम्मीद करते हैं अगर आप राम जी के सच्चे भक्त हैं तो मंदिर के प्रसाद के लिए जरुर ऑनलाइन अप्लाई जरुर करेंगे।

Also Read: शुभ रात्रि सुविचार

Faq’s: Ram Mandir Prasad Online

Q. राम मंदिर प्रसाद के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Ans. आप Khadi Organic वेबसाइट के माध्यम से प्रसाद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Q.2 क्या राम मंदिर प्रसाद की फ्री डीलीवरी ली जा सकती है?

Ans. जी हाँ, लेकिन आपको अपने घर से प्रसाद लेने के लिए नजदीकी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर जाना पड़ेगा।

Q.3 राम मंदिर का प्रसाद क्यूँ लेना चाहिए?

Ans. राम मंदिर प्रसाद में भगवन राम की कृपा मिलती है और इसके साथ इन्सान जीवन में सकारत्मक उर्जा का निर्माण होता है, इसी कारण से हमें राम मंदिर का प्रसाद अवश्य लेना चाहिए।

Q. अयोध्या का दूसरा नाम क्या है?

Ans. अयोध्या का प्राचीन नाम साकेत था, जो कि बाद में बदल दिया गया।