मुकेश अंबानी का जीवन परिचय | Mukesh Ambani Biography in Hindi

Mukesh Ambani Biography in Hindi: मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और रिलायंस कंपनी के मालिक है | उन को कौन नहीं जानता है दुनिया के बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं I ऐसा कोई क्षेत्र में नहीं है जिसमें उनके कंपनी बिजनेस नहीं करती है I ऐसे में इस महान शख्सियत के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता हम सभी लोगों के मन में आती है कि मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, मुकेश अंबानी का घर कहां है? करियर की शुरुआत, पहली कंपनी, मुकेश अंबानी का बिजनेस, कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक इत्यादि के बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे चलिए शुरू करते हैं:-

Table of Contents

मुकेश अंबानी के जीवनी | Mukesh Ambani Biography 2024

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नाममुकेश अंबानी के जीवन परिचय
साल2024
अंबानी कौन हैदुनिया के 11वें नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति
कुल संपत्ति कितनी है90 बिलियन अमेरिकन डॉलर
कंपनी का नामरिलायंस ग्रुप इंडस्ट्रीज

मुकेश अंबानी का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Mukesh Ambani Wiki Bio

Mukesh Ambani Wiki Bio

मुकेश अंबानी का जन्म वर्ष 1957 में  यमन कंट्री के एडन सिटी में हुआ था. दरअसल इनके पिता यहां पर काम किया करते थे I इनके पिता भी एक मशहूर बिजनेसमैन थे और उन्होंने ही रिलायंस ग्रुप की आधार शिला रखी थी I

Mukesh Ambani Biography in HindiOverview

पूरा नाममुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani )
जन्म स्थानयमन,अदेन
जन्मतिथि19 अप्रैल 1957
स्कूल का नामहिल ग्रेस हाई स्कूल
कॉलेज और विश्वविद्यालय का नाममुंबई केमिकल संस्थान/ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रोफेशनबिजनेसमैन
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
पत्नी का नामनीता अंबानी
उम्र66 वर्ष 2024 के मुताबिक

मुकेश अंबानी की शिक्षा | Education Qualifications Mukesh Ambani

इन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा  मुंबई शहर के हिल ग्रेंज हाई स्कूल से हासिल की हुई है, इसके बाद उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई  केमिकल इंजीनियरिंग विषय में मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान पूरा किया इसके बाद वह आगे की पढ़ाई ने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. हालांकि इन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ कर भारत आ गए हैं और अपने पिताजी के बिजनेस को ज्वाइन किया I

मुकेश अंबानी परिवार | Family Of Mukesh Ambani

पिता का नामधीरूभाई अंबानी
माता का नामकोकिलाबेन अंबानी
भाई का नामअनिल अंबानी
पत्नी का नामनीता अंबानी
बेटे का नामआकाश अंबानी और अंनत अंबानी
बेटी का नामईशा अंबानी
बहू का नाम राधिका मर्चेंट

मुकेश अंबानी का घर कहां है? Mukesh Ambani Home

मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है जिसका पता का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है:-

मुकेश अंबानी के घर का पता : एंटीलिया, अंबानी टॉवर, अल्टामाउंट रोड, कुंबल्ला हिल, मुंबई – 400026

करियर की शुरुआत | Mukesh Ambani Career

  • 1980 में जब इंदिरा गाँधी सरकार ने पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न) का निर्माण निजी क्षेत्र के लिए खोला तब रिलायंस ने भी लाइसेंस के लिए अपनी दावेदारी दावेदारी पेश की और उन्हें लाइसेंस मिल गया इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने मुकेश अंबानी को फैक्ट्री निर्माण के लिए अमेरिका से बुला लिया और उन अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी इसके बाद वह आकर खाना बनाने के निर्माण में जुट गए  I
  • मुकेश अम्बानी के नेतृत्व में ही भारत के सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से एक ‘रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड की स्थापना की जो आज की तारीख में रिलायंस कम्युनिकेशन के नाम से जाना जाता है
  • मुकेश ने जामनगर (गुजरात) में ब विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2010 में इस रिफायनरी की क्षमता 660,000 बैरल प्रति दिन थी यानी 3 करोड़ 30 लाख टन प्रति वर्ष। लगभग 100000 करोड़ रुपयों के निवेश से बनी इस रिफायनरी में पेट्रोकेमिकल, पावर जेनरेशन, पोर्ट तथा संबंधित चीजों का निर्माण होता है
  • रिलायंस जिओ’ के माध्यम से दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। इस बावत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अनिल अम्बानी के रिलायंस कम्युनिकेशनन्स और सुनील मित्तल के एयरटेल के साथ उनके ढांचे के इस्तेमाल के लिए करार भी किया है।
  •  2014 में रिलायंस के ए.जी.एम. के दौरान मुकेश ने अगले 3 साल में 4G सेवाएं प्रारंभ करने का एलान भी किया। उन्होने
  • मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड सेवाएं तथा डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली जिओ कंपनी की स्थापना की है।
  •  वे इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन के मालिक भी है |

मुकेश अंबानी की पसंदीदा चीजें (Mukesh Ambani Favourite Things)

मुकेश अंबानी एक वेजीटेरियन ( Vegetarian ) हैं और ये स्मोकिंग (Spoking ) और हर प्रकार के नशों से दूर रहते हैं |

खाना (Favourite Food)साउथ इंडियन खाना, गुजराती खाना और मूंगफली
एक्टर (Favourite Actor) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान
बिजनेसमैन (Favourite Businessman)धीरूभाई अंबानी और आनंद महिंद्रा
कार (Favourite Car) Mercedes-Benz Maybach
रेस्टोरेंट (Restaurant) मैसूर कैफे, माटुंगा, मुंबई
रंग (Favourite Colour) सफेंद
लेखक (Favourite author)वाल्टर आइजैकसन

मुकेश अंबानी की पहली कंपनी

मुकेश अंबानी का पहला बिजनेस पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हालांकि या प्रोजेक्ट उनके पिता का था लेकिन के पिता ने मुकेश अंबानी को यह बिजनेस शुरू करने का अवसर दिया और साथ में यह भी कहा कि इस बिजनेस की देखरेख तुम करोगे और यहीं से मुकेश अंबानी की पहली कंपनी की शुरुआत होती है |

मुकेश अंबानी के बिज़नेस | Mukesh Ambani Business

मुकेश अंबानी के बिजनेस के बारे में अगर बात करें तो विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में की कंपनी व्यापार करती है हम मुकेश अंबानी के प्रमुख बिजनेस के बारे में आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी देंगे आइए जानते हैं

Network 18

 मुकेश अंबानी ने Network 18 की स्थापना 1996 में किया था I 1996 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर इस कंपनी को, 2006 में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई उनकी यह कंपनी विशेष तौर पर वेब18 सॉफ्टवेयर सर्विसेज, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, कैपिटल -18 Network-18 की होल्डिंग कंपनी है |

Jio (जियो)

जियो मुकेश अंबानी के प्रमुख कंपनियों में से एक है और इस कंपनी के प्रसिद्ध इतनी है कि दुनिया का हर व्यक्ति जानता होगा कि जियो आखिर में है . इसकी स्थापना 15 फरवरी 2007 को मुकेश अंबानी ने किया था, आज Jio Mobile इंडस्ट्री मार्केट में अपनी एक अलग पहचान जमाकर बैठा हुआ है। आज भारत भर में जिओ के काफी ज्यादा यूजर हैं, इसके अलावा कंपनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के अंदर सर्विस भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि मोबाइल मार्केट की दुनिया में जिओ ने अपनी एक ऐसी जगह बनाई है से आगे निकल पाना किसी भी मोबाइल कंपनी के लिए संभव नहीं है

Reliance Petroleum (रिलायंस पेट्रोलियम)

रिलायंस पेट्रोलियम (Reliance Petroleum) एक भारतीय पेट्रोलियम कंपनी है, जो भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनियों में से एक मणि जानती है। कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, में स्थित है।

Reliance Retail

रिलायंस रिटेल (एक भारतीय रिटेल कंपनी है और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना 2006 में की गई थी और इस कंपनी के संस्थापक मुकेश अंबानी है और उसका हेड क्वार्टर मुंबई में है I

मुकेश अंबानी की कुल सम्पति | Net Worth of Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 2024 के डाटा के मुताबिक उनके पास 90.3 बिलियन USD की संपत्ति है

मुकेश अंबानी के सोशल मीडिया लिंक्स | Social Media Handels Mukesh Ambani

TwitterClick Here
Facebookclick here
InstagramClick Here

FAQ’s: Mukesh Ambani Biography in Hindi

मुकेश अंबानी कौन हैं?

मुकेश अंबानी एक मशहूर बिजनेसमैन और अरबपतियों में से एक हैं I

मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम क्या है ?

नीता अंबानी ( Neeta Ambani )

Q. मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है ?

Ans. 90 बिलियन यूएस डॉलर